आजमगढ -शनिवार को देर शाम को थाना देवगाव के अन्तर्गत बैरीडीह मे हुई आशा कार्य कर्ती की ट्यूबवेल के पास गला दबाकर हुई हत्याकांड मे आज ग्रामीणो ने तीन बजे लालगंज बाईपास पर चक्का जाम कर दिया ।जिससे भारी जाम लग गया ।सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया ।उपजिलाधिकारी लालगंज, एसपी सिटी ने मौके पर पहुंच कर आशा कार्य कर्ती के शव के साथ चक्का जाम कर रहे ग्रामीणो को काफी समझाया ।तब जाकर जाम समाप्त हुआ ।