Sunday, December 22, 2024
होमअपराधआजमगढजनपद के 10 शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी करते पाये...

आजमगढजनपद के 10 शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी करते पाये गए। शासन ने एस टी एफ से कराई थी जांच, 8 के विरूद्ध एफ आईआर दर्ज

आजमगढ(21 जुलाई) – शिकायतों के उपरांत शासन द्वारा एस टी एफ से क ई अध्यापकों द्वारा फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी करने वालों को चिन्हित किया था और उनके विरुद्ध अब तक कार्यवाही नहीं हुई थी। गुरूवार को बेसिक शिक्षा के महानिदेशक ने बीएस ए आजमगढ को उन 10 अध्यापकों की सूची भेजकर तुरंत एफ आईआर दर्ज कराये जाने का निर्देश दिया है। इस क्रम में सम्बधिंत थानों में उपरोक्त फर्जी पाये गए शिक्षकों के विरूद्ध एफ आईआर दर्ज कराकर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिन स्कूलों में ये शिक्षक कार्यरत थे उनके नाम हैं -पू. मा. वि. जमीन दसांव, प्रा. वि. पिछौरा, प्रा. वि. छीरी ब्राह्मण, प्रा. वि. सींहीं विकास खण्ड कम्पोजिट वि. फदगुदिया पव ई, प्रा. वि. गोमाडीह, ठेकमा प्रा. वि. भटपूरवा पठकौली, अतरौलिया, प्रा. पा. राजापट्टी अहिरौला, प्रा. वि. नरायनपुर साउथ। दो शिक्षकों ने मा. उच्च न्यायालय में गुहार लगाई है इसलिए उन दोनों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी है। गौर तलब है कि एस. टी एफ की रिपोर्ट पर बेसिक शिक्षा के महानिदेशक ने बीएस ए आजमगढ अतुल कुमार सिंह को 10 शिक्षकों के विरूद्ध संम्बधित थानों में एफ आईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया था लेकिन समय बीतने के बाद भी इन फर्जी शिक्षकों पर एफ आईआर दर्ज नहीं हुआ था।

लखन ऊ(21 जु

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments