“आजतक” की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका गांधी ने जून के पहले सप्ताह में ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस केलगभग 50नेताओं को फोन कर उन्हें विधान सभा चुनाव का टिकट पक्का कर दिया है और उन्हें चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा है। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव को लगभग 6 माह का समय बचा है सभी दलों ने चुनाव को लेकर अपनी -अपनी पार्टीयों की तैयारी करना शुरू कर चुके हैं लगता था कांग्रेस में ही कोई हलचल नहीं है लेकिन ऐसा नहीं है जिन 7 विधायकों ने 2017 में चुनाव जीता था उनमें भी 5 को टिकट मिलने की हरी झंडी दिखा दी गई है प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इसके तहत जोन वाईज मीटिंग कर प्रत्याशीयों की चयन प्रक्रिया शुरू कर दिए हैं अगस्त तक 200 प्रत्याशीयों का चयन कर लिया जाएगा, ऐसा सूत्र बताते हैं ऐसे जिन नेताओं को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने फोन किया है उनमें पंकज मलिक, पुरकाजी से दीपक कुमार, बेहट से नरेश सैनी,सहारन पुर से मसूद अख्तर, विलास पुर से संजय कपूर,चमरौआ से युसुफ अली तुर्क, इलाहाबाद से अनुग्रह नरायण, पिंडरा से अजय राय, मड़िहान से ललितेश त्रिपाठी, जैदपुर से तनुज पुनियां, तमुकुही राज से अजय कुमार लल्लू, रामपुर खास से आराधना मिश्र मोना, जौनपुर से नदीम जावेद, मथुरा से प्रदीप माथुर, कोल से विवेक बंसल, कानपुर कैंट से सुहैल अंसारी और फरेंदा से वीरेंद्र चौधरी जैसे खांटी और मजबूत प्रत्याशी हैं ।