लालगंज -ग्राम उपेंदा ,तहसील लालगंज, निवासी संजय सिंह की होनहार पुत्री आकांक्षा सिंह ने इंटर की परीक्षा में उत्तर प्रदेश में सातवीं रैंकिंग प्राप्त किया था जिस कारण प्रदेश सरकार ने आकांक्षा सिंह के घर तक पक्की सड़क बनवाने का एलान किया था। जब सड़क बननी शुरू हुई तो रास्ते में पड़ने वाली जमीन को कुछ स्थानीय लोगों ने अपनी जमीन बता कर अवरोध उत्पन्न कर दिया था जिसके कारण सड़क निर्माण का कार्य रूक गया था। उपजिलाधिकारी, लालगंज, पंकज कुमार श्री वास्तव ने इलाके के लेखपाल और कानूनगो तथा अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी राकेश वर्मा व दल बल के साथ विवादित स्थल पर पहुंच कर लेखपाल और कानूनगो से पैमाइश करवा कर मामले का निस्तारण करवा दिया साथ ही रास्ते में पड़ने वाले बिजली के खम्भा भी किनारे करवाने का निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिया। 125 मीटर लम्बा और 3.78 मीटर सड़क संजय सिंह के दरवाजे तक बनने वाली सड़क, जो रूकी थी, बननी शुरू हो गई है।