Sunday, September 14, 2025
होमखेल जगतआई. सी. सी. ने महिला टी. 20 क्रिकेट की रैंकिंग जारी की,...

आई. सी. सी. ने महिला टी. 20 क्रिकेट की रैंकिंग जारी की, भारत की शैफाली वर्मा की बादशाहत बरकरार

मंगलवार (1जून)- आज आईसीसी ने महिला क्रिकेट की टी- 20 क्रिकेट में खिलाड़ियों की रैंकिंग जारी कर दी है जिसमें भारतीय सनसनी शैफाली वर्मा ने 776 रेटिंग अंक के साथ सर्वोच्च स्थान पर बनी हुई हैं उसके बाद आस्ट्रेलिया की बेथ मूनी 744रेटिंग के साथ दूसरे और मेग लैनिग 709 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर हैं भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना चौथे और भारतीय जेमिमा रोड्रिग्ज 9 वें स्थान पर हैं। सबसे चौंकाने वाला नाम स्काटलैण्ड की कैथरीन ब्रायस का है जो टाप 10 में शामिल हो गई हैं। वहीं गेंदबाजी में बाएं हाथ की इंग्लैंण्ड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन नंबरवन की पोजीशन में हैं वहीं भारत की आफ स्पिनर दिप्ति शर्मा 705 रेटिंग के साथ छठें और बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव 702 रेटिंग के साथ सातवें स्थान पर हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments