Sunday, September 8, 2024
होमखेल जगतआई पीएल में शामिल नौवीं टीम चेन्नई सुपर किंग की नीलामी के...

आई पीएल में शामिल नौवीं टीम चेन्नई सुपर किंग की नीलामी के बाद टीम स्वायड, टीम की कमियां और मजबूत पक्ष पर चर्चा

चेन्नई सुपर किंग यानि टीम धोनी देश और विदेश में बसने वाले भारतीय चेन्नई सुपर किंग की सफलता को धोनी की सफलता मानते हैं और वे धोनी के दिवाने हैं हालांकि टीम क ई उतार चढाव से गुजरी है एक बार चेन्नई की टीम पर एक साल का बैन भी लग चुका है और 2022 में टीम फिसड्डी साबित हुई थी। रवींद्र जडेजा को कप्तानी दी गई जो न तो टीम के हित में रही और न ही स्वयं रवींद्र जडेजा के हित में। अफवाह तो यहाँ तक रही कि दोनों के बीच मनमुटाव भी है लेकिन सारी बातें अफवाह ही रही। सैम कुर्रन का साथ छूटा, फाफ डुप्लेसिस का साथ छूटा, दीपक चाहर घायल हुए, डेवन ब्रावो भी रिटायर हो गए। टीम नये सिरे से इस बार की नीलामी के बाद खड़ी की गई है। शायद टीम को खड़ा करने के इरादे से ही इस बार धोनी ने संन्यास नहीं लिया दूसरे पिछले साल टीम की दशा और दिशा दोनों खराब थी शायद इसलिए भी सन्यास नहीं हुआ। नीलामी के बाद टीम स्वायड इस तरह बना है -महेंद्र सिंह धोनी (विकेट कीपर और कप्तान), कान्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अम्बाटी रायडू, एस सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हेंगरगेकर, प्रिटोरियस, सेंटेनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीषा पथिराना, सिमरजीत, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महीष तीक्षणा। नीलामी के बाद टीम स्वायड में शामिल हुए खिलाड़ी हैं बेन स्टोक्स, जैमिसन, निशांत संधू,आजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, अजय मंडल और भगत वर्मा। बेन स्टोक्स और आजिंक्य रहाणे और जैमिसन के आने से विकल्प काफी बढे हैं टीम ने नीलामी में चुनाव समझबूझ कर किया है शुरूवाती मैचों में टीम इस प्रकार होनी चाहिए -महेंद्र सिंह धोनी (विकेट कीपर और कप्तान), कान्वे, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, शिवम दुबे, बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, प्रिटोरियस या महिष तीक्षणा मुकेश चौधरी, दीपक चाहर, राजवर्धन हेंगरगेकर। एक दो मैच के बाद ही टीम में कोई चेंज होगा -सम्पादकीय -News 51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments