Wednesday, November 13, 2024
होमखेल जगतआईपीएल2025 के लिये मेगा नीलामी 24 व 25 नवम्बर को स उदी...

आईपीएल2025 के लिये मेगा नीलामी 24 व 25 नवम्बर को स उदी अरब के जेद्दाह में आयोजित , टीमों के पास खिलाडि़यों की नीलामी के लिए बची राशि

आईपीएल 2025 के लिए स उदी अरब के जेद्दाह में खिलाडि़यों की नीलामी के लिए 24 व 25 नवम्बर की तिथी नियत की ग ई है ।सभी दसों टीमों को अपनी टीमों के पुनर्निमाण और टीम के सही संयोजन के लिये ये एक बेहतरीन अवसर मिलने वाला है सभी टीमों को अपनी-अपनी टीमों के पुनर्निमाण के लिये और मजबूत बनाने के लिए अच्छा मौका है सभी टीमों को पहले की अपेक्षा 110 करोड़ रूपये टीम के पुर्न निर्माण के लिये निर्धारित किया गया है और सभी टीमों को अधिकतम 6 खिलाडि़यों को उसी धनराशि से रिटेन करने की भी अनुमति दी गयी है । अब देखते हैं कि टीमों द्वारा खिलाडि़यों को रिटेन किये जाने बाद उन टीमों के पर्स में नये खिलाडि़यों को नीलामी से खरीदने के लिये कितनी धनराशि उन टीमों के पास बचे हैं उससे पहले बता दें कि नीलामी के लिये 1165 भारतीय खिलाडी़ और 409 विदेशी खिलाडी़ हैं 2 करोड़ की बेस प्राइज वाले कुल 23 भारतीय खिलाडी़ हैं – के एल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, आर. अश्विन, यजुवेंद्र चहल, मो. शमी , खलील अहमद , दीपक चाहर, वेंकेटेश अय्यर, आवेश खान, इशान किशन, मुकेश कुमार , भुवनेश्वर कुमार , प्रसिद्ध कृष्णा , टी नटराजन , देवदत्त पडिक्कल, हर्षल पटेल, कुणाल पांड्या , अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन, सुंदर , शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद सिराज और उमेश यादव । इसी प्रकारजिन विदेशी खिलाडि़यों का 2 करोड़ बेस प्राइज रखा गया है वे 22 खिलाडी़ हैं- स्टार्क, आर्चर , मैक्सवेल, टिम डेविड , मार्कस स्टोइनिश, मोईन अली , जानी बेयरेस्टो, जोंस बटलर, हैरी ब्रुक्स, सैम कुर्रम , बिल जैक्स, बेन डकेट, क्विंटन डिकाक, ऐडम मार्करम , एनरिक नोर्त्जे , कैगिसो रबादा , लौकी फर्गुसन, मैट हेनरी , फिलिप्स, केन विलियम्सन, जेसन होल्डर , शमार जोसेफ । टीमों के पास उपलब्ध धनराशि , जो उपलब्ध है वो है:- चेन्न ई सुपर किंग्स 65 करोड़ , मुम्ब ई इंडियंस 45 करोड़ , कोलकोता नाइट राईडर्स 51 करोड़ , राजस्थान रायल्स 41 करोड़ , सनराईजर्स हैदराबाद 45 करोड़ , गुजरात टाइटंस 69 करोड़ , रायल चैलेंजर्स बैंगलेरू 83 करोड़ , दिल्ली कैपिटल्स 73 करोड़ , पंजाब किंग्स 110.5 करोड़ , लखन ऊ सुपर जाइंट्स 69 करोड़ रूपये । टीमों द्वारा रिटेन किये गये खिलाडि़यों की संख्या है:- सीएसके 5 खिलाडी़ , मुम्ब ई इंडियंस 5 , के के आर 6 खिलाडी़ , राजस्थान रायल्स 6 खिलाडी़ , सन राइजर्स हैदराबाद 5 खिलाडी़ , गुजरात 5 खिलाडी़ , आरसीबी 3 खिलाडी़ , दिल्ली 4 खिलाडी़ , पंजाब किंग्स 2 खिलाडी़ और लखन ऊ सुपर जाइंट्स 5 खिलाडी़ । सम्पादकीय -News51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments