Wednesday, November 13, 2024
होमखेल जगतआईपीएल2024 की नीलामी- टीमों ने रिटेंशन किये गये खिलाडि़यों की सूची जारी...

आईपीएल2024 की नीलामी- टीमों ने रिटेंशन किये गये खिलाडि़यों की सूची जारी की, धोनी को 8 लाख का घाटा, विराट कोहली व बुमराह को 6-6 करोड़ का फायदा, सभी टीमों के रिटेंशन खिलाडि़यों की सूची

एक बार फिर आईपीएल का खुमार सभी पर छाने वाला है और इस बार सभी टीमों को अपने पसंदीदा अधिकतम 5 खिलाडि़यों को रिटेन कर सकती है प्रत्येक टीम को पिछले वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक यानि 120 करोड़ की धनराशि उनके पर्स में उपलब्ध होगी । पहले खिलाडी़ को रिटेन करने के एवज में टीम को अपने पर्स से 18 करोड़, दूसरे खिलाडी़ को रिटेन करने पर पर्स से 14 करोड़ , तीसरे खिलाडी़ को रिटेन करने पर 11 करोड़ , चौथे खिलाडी़ को रिटेन करने पर टीम के पर्स से फिर 18 करोड़ और पांचवें खिलाडी़ को रिटेन करने पर टीम के पर्स से 14 करोड़ निकल जाएंगे । सबसे पहले गुजरात टाइटेंस के जो खिलाडी़ रिटेन हुए हैंउनमें राशिद खान 18 करोड़, शुभमन गिल को 16़ं.50 करोड़ , साईं सुदर्शन को 8.50 करोड़ रूपया , राहुल तेवतिया को 4 करोड़ और शाहरूख खान को 4 करोड़ में रिटेन किया गया , लखन ऊ सुपर जाइंट्स ने निकोलस पूरन को 21 करोड़ , रवि विश्नोई को 11 करोड़ , मयंक यादव 11 करोड़, मोहसिन खान 4 करोड़ , आयुस बडोनी को 4 करोड़ देकर रिटेन किया , हैदराबाद ने क्लासेन को 23 करोड़ , पैट कमिंस 18 करोड़, अभिषेक शर्मा को 14 करोड़, ट्रेविस हेड 14 करोड़ , नितिश रेड्डी को 6 करोड़ देकर रिटेन किया गया , चेन्न ई ने ऋतुराज गायकवाड़ को 18 करोड़ , मथिशा पतिराना को 13 करोड़ देकर , शिवम दूबे 12 करोड़ , रविंद्र जडेजा 18 करोड़ , महेंद्र सिंह धोनी को 4 करोड़ रूपये देकर रिटेन किया गया , मुम्ब ई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह को 18 करोड़, सूर्य कुमार यादव तथा हार्दिक पांड्या दोनों को 16.35 करोड़ , रोहित शर्मा को 16 . 30 करोड़ , तिलकवर्मा को 8 करोड़ में रिटेन किया गया । राजस्थान रायल्स ने संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल दोनों को 18-18 करोड़ , संदीप शर्मा 4 करोड़ में रिटेन किया गया , रियान पराग और ध्रूव जुरैल दोनों को 14-14 करोड़ में , शिमरन हेटमायर को 11 करोड़ मे रिटेन किया गया,इसी प्रकार आरसीबी ने विराट कोहली को 21 करोड़, रजत पाटीदार को 11 करोड़ में, यश दयाल को 5 करोड़ में मात्र 3 खिलाडी़ रिटेन किये। के के आर ने सभी बडे़ नमों को दर किनार करते हुए रिंकू सिंह 13 करोड़ , वरूण चक्रवर्ती 12 करोड़, सुनील नरेन 12 करोड़ , आंद्रे रसेल 12 करोड़ , हर्षित राणा 4 करोड़, में रिटेन हुए पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह 5.5 करोड़, प्रभुसिमरन सिंह 4 करोड़ में रिटेन किये गये। इस तरह इस बार क ई ऐसे खिलाडी़ नीलामी के लिये उपलब्ध होंगे जो अपनी टीम से खुश नहीं थे अथवा जिन्हे कम दाम में लिया गया था या जिनसे उनकी टीमें खुश।नहीं थी ऐसे खिलाडी़ हैं के एल राहुल, मार्कस स्टोईनिश, क्विंटन डिकाक, कुणाल पांड्या, मोहम्मद शमी, डेविड मिलर, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, डेविड कान्वे, रचिन रविंद्र, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, ईशान किशन, टिम डेविड, यजुवेंद्र चहल, जोंस बटलर, रविचंद्रन अश्विन, ग्लैन मैक्सवेल, मुहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसिस, कैमरन ग्रीन, श्रेयस अय्यर, मिशेल स्टार्क, फिल शाल्ट, वेंकेटेश अय्यर, नितिश राणा, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, सैम कुर्रन, जानी बेयरेस्टो, लियम लिविंग स्टोन आदि खिलाडी़ हैं इनमें भी क ई खिलाडी़ अनकैप्ट भी रहने वाले हैं और क ई नये उदीयमान खिलाडि़यों की नीलामी में इंट्री होनी है सम्पादकीय- News51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments