Saturday, December 21, 2024
होमखेल जगतआईपीएल2023-चेन्न ई सुपर किंग रिकार्ड पांचवीं बार चैम्पियन बना,किया मुम्ब ई इंडियंस...

आईपीएल2023-चेन्न ई सुपर किंग रिकार्ड पांचवीं बार चैम्पियन बना,किया मुम्ब ई इंडियंस की बराबरी

कल आईपीएल 2023 का फाईनल गुजरात टाइटंस और चेन्न ई सुपर किंग के बीच खेला गया और टास जीत कर चेन्न ई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बारिस की सम्भावना को ध्यान में रखते हुए पहले गुजरात को बल्लेबाजी करने को कहा।जब गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में4 विकेट के नुक्सान पर 214 रन बनाए तो अधिकांश लोगों ने गुजरात की जीत के कयास लगाने शुरू कर दिये थे, लेकिन इस बात को भी सभी लोग जानते थे कि चेन्न ई की बल्लेबाजी गेंदबाजी की अपेक्षा उनका मजबूत पक्ष है ,लेकिन जब चेन्न ई की बल्लेबाजी शुरू हुई और तीन गेंद मोहम्मद शमी ने फेंके थे तभी तेज बारिश शुरू हुई और चेन्न ई के 4 रन बने थे । फिर काफी समय बाद जब दुबारा खेल शुरू हुआ , तो डकवर्थ लुइस नियम के तहत चेन्न ई को 15 ओवर में 171 रन बनाने को मिला, जिसने शायद चेन्न ई की टीम का काम थोडा़ आसान कर दिया। लेकिन रन तो फिर भी बनाने ही थे शुरूआत अच्छी हुई ,सबसे बडी़ बात गुजरात के दोनों स्टार बालर मो. शमी और राशिद खान दोनों की जमकर पिटाई हुई, अफगानी बालर नूर अहमद ने 2 विकेट और मोहित शर्मा ने 3 विकेट लिए और इन्ही दोनों ने बहुत हीअच्छी बालिंग की, एक समय मोहित शर्मा ने एक ओवर पहले की बाल पर धोनी को आउट किया और 15 वें ओवर की शुरूवाती 4 बाल पर लगातार यार्कर फेंककर मात्र 3 रन दिये थे और अंतिम दो बाल पर 10 रन बनाने थे और जिसतरह मोहित लगातार यार्कर गेंदे और धीमी गेंदे डाल रहे थे, चेन्न ई का खेमा हार मानकर खामोश हो चुका था लेकिन जडेजा ने पांचवी गेंद क्रीज के काफी अंदर खडे़ होकर मोहित की गेंद का इंतजार किया और गेंद तो अपने हिसाब से यार्कर ही थी लेकिन वही हुआ जो जडेजा चाहते थे,बल्ले के थोडा़ आगे गिरी और जडेजा ने वहीं से गेंद को सीधे बल्ले से उठा दिया और छक्का हो गया और चेन्न ई खेमा एकबार फिर झूम उठा और इधर मोहित ने घबडा़हट में आखिरी बाल फुलटास लेग स्टम्प पर डाल दी और जडेजा ने उसे लेग साइड में चौके के लिए घूमा दिया और इसी के साथ चेन्न ई आईपीएल चैम्पियन बन गया। आखिरी बार आईपीएल खेल रहे और एक दिन पहले ही सन्यास की घोषणा कर चुके अम्बाटी रायडू ने संक्षिप्त , लेकिन बेहद महत्वपूर्ण पाली खेली और बेहद महत्वपूर्ण मौके पर 8 बाल पर दो छक्के और एक चौके की मदद से 19 रन बनाये मैच समाप्ति के बाद अम्बाटी रायडू की आंखों में खुशी के आंसू थे,तो मोहित शर्मा की आंखों में दुख के आंसू थे, जिसे गले लगाकर हार्दिक पांड्या सांत्वना देते दिखे। -सम्पादकीय-News51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments