Wednesday, December 3, 2025
होमखेल जगतआईपीएल 2026 के मिनी आक्सन से आंद्रे रसेल, मैक्सवेल, मुईन अली,...

आईपीएल 2026 के मिनी आक्सन से आंद्रे रसेल, मैक्सवेल, मुईन अली, फाफ डुप्लेसिस और बेन स्ट्रोक्स विभिन्न कारणों से हिस्सा नहीं लेंगे, इसका सबसे अधिक लाभ हैरी ब्रुक और लिविंगस्टोन को होगा,रवि विश्नोई भी महंगे दामों ने बिकेंगे

आईपीएल 2026 के मिनी आक्सन से आंद्रे रसेल ने अपना नाम वापस ले लिया है, सम्भवतः के. के. आर उन्हे गेंदबाजी कोच बनायेगी, बेन स्टोक्स बीसीसीआई के पिछले साल बनाए गए नये नियम का शिकार हुआ है, जिसके मुताबिक यदि पिछले साल मेगा आक्सन में यदि किसी खिलाड़ी ने नाम नहीं दिया है तो वह अगले दो साल तक किसी आक्सन में भाग नहीं ले सकेगा। मैक्सवेल मुईन अली और फाफ डुप्लेसिस अन्य कारणों से आईपीएल 2026 के मिनी आक्सन में भाग नहीं लेंगे। अब तक यह माना जा रहा था कि इन खिलाड़ियों के लिए हैदराबाद और चेन्नई की टीमें जमकर पैसा खर्च करेंगी।लेकिन इन खिलाड़ियों के मिनी आक्सन में भाग न लेने से हैरी ब्रुक्स और लिविंगस्टोन के लिए अब हैदराबाद और चेन्नई की टीमें भरपूर पैसा लगायेगी , साथ ही रवी विश्नोई की कीमत में भारी उछाल आयेगा । अब तो दक्षिण अफ्रीका के कुछ खिलाडियों और रचित रविंद्र,वेंकटेश अय्यर, हसरंगा, स्टीव स्मिथ भी पाने की होड होगी। -सम्पादकीय-News51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments