Saturday, December 20, 2025
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़आईपीएल 2026 के मिनी आक्सन में दिखा नये और अनकैप्ट खिलाडियों का...

आईपीएल 2026 के मिनी आक्सन में दिखा नये और अनकैप्ट खिलाडियों का बोलबाला ?आक

2026 के मिनी आक्सन मेंनये और अनकैप्ट खिलाड़ियों पर फ्रेचाइजीयों ने दिल खोलकर पैसा लुटाया और उन्हे खरीदा,और तो और जो चेन्नई सुपर किंग्स नये खिलाड़ियों पर पैसा लगाने पर हिचकिचाहट होती थी, उन्होने भी इस बार नये खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाया। आइये देखते हैंकिस टीम ने किस नये और अनकैप्ट खिलाडियों पर कितना पैसा खर्च किया।सबसे पहले बात करते हैं दिल्ली कैपिटल्स की,तो उसने नये खिलाड़ी आकिब डार को(8.40 करोंड) में,अनकैप्ट पृथ्वी शा को( 75 लाख),साहिल परख को(30 लाख)में खरीद कर अपनी टीम मे शामिल किया।दिल्ली ने कुल तीन अनकैप्ट और नये खिलाड़ी खरीदे ।(2)सनराईजर्स हैदराबाद ने अनकैप्ट लिविंगस्टोन को(13 करोंड)में,साहिल अरोरा को(1.50 करोंड)में,शिवम मावी को (75 लाख)कैंस फुलेत्रा को(30 लाख),प्रफुल्ल हिंगे (30 लाख),अमित कुमार (30लाख), ओंकार तरमाले(30),साकिब हुसैन(30 लाख)और शिवांग कुमार (30 लाख)कुल 10 नये और अनकैप्ट खिलाड़ी खरीदे।
(3)रायल चैलेंजर्स बैंगलोर- मंगेश यादव (5.20 करोंड),जार्डन काक्स (75 लाख),कनिष्क चौहान (30 लाख),विहान मलहोत्रा (30 लाख),विक्की ओस्तवाल (30 लाख),सात्विक देशवाल (30 लाख)इस तरह रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कुल नये और अनकैप्ट खिलाड़ी 6 खिलाड़ी खरीदे।
(4)लखनऊ सुपर जाइंट्स-जोंस इंग्लिश (8.60करोंड),मुकुल चौधरी(2.60 करोंड),अक्षत रघुवंशी(2.20 करोंड),नमन तिवारी (1 करोंड)कुल चार अनकैप्ट और नये खिलाड़ी खरीदे।
(5)मुंबई इंडियंस-क्लिंटन डिकाक (1 करोंड),मयंक रावत (30 लाख),अथर्व अकोलेकर (30 लाख),मोहम्मद इजहार (30 लाख),दानिश मालेवार (30 लाख) कुल 5 अनकैप्ट और नये खिलाड़ी खरीदे ।
(6)राजस्थान रायल्स-रवि सिंह (95 लाख),सुशांत मिश्रा(90 लाख), कुलदीप सेन(75 लाख),बृजेश शर्मा,अमन राव,विग्नेश पुथुर, यश राज , इन चारों को30-30 लाख मिले। इस तरह अनकैप्ट और नये कुल 7 खिलाड़ी राजस्थान रायल्स ने खरीदे।
(7)गुजरात टाइटेंस-अशोक वर्मा (90 लाख),पृथ्वीराज (30 लाख)। दो नये खिलाड़ी खरीदे
(8)पंजाब किंग्स-विशाल निषाद (30 लाख), प्रवीण दूबे( 30 लाख) दो नये खिलाड़ी पंजाब किंग्स ने खरीदा।
(9)कोलकता नाईट राइडर्स-तेजस्वी सिंह (3 करोंड),रचित रविंद्र (2 करोंड),आकाश दीप (1 करोंड),राहुल त्रिपाठी(75 लाख),दक्ष कामरा,सार्थक रंजन, प्रशांत सोलंकी,कार्तिक त्यागी इन चारों को30-30 लाख देकर खरीदा, इस तरह कोलकता नाईट राइडर्स ने कुल दस नये अनकैप्ट और नये खिलाड़ी खरीदे
(10)चेन्नई सुपर किंग्स-कार्तिक शर्मा(14.20 करोंड),प्रशांत वीर (14.20 करोंड),राहुल चाहर (5.20 करोंड),मैट हैनरी(2 करोंड),अकील हुसैन (2करोंड),मैथ्यू शार्ट (1.50 करोंड),जैकफाउंल्कस(75 लाख),सरफराज खान (75 लाख),अमन खान (40 लाख) । इस तरह चेन्नई की टीम ने कुल 6 अनकैप्ट और नये खिलाड़ी खरीदे-सम्पादकीय-News51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments