आई पी एल 2024 का मिनी और आखिरी आक्सन तो 20 दिसम्बर को दुब ई में सम्पन्न हो गया साथ ही क ई अंजान लेकिन भविष्य के नये और प्रतिभावान खिलाडि़यों से भारतीय क्रिकेट को भी प्रतिभा से मालामाल कर गया।चलिये क ई ऐसे अनकेप्ट किंतु अति प्रतिभावान होने के कारण बोली लगाने वाली टीमों ने उन्हे हाथोंहाथ मनचाही कीमत से अधिक की बोली लगा कर खरीद लिया, के बारे में विस्तार से जानते हैं- समीर रिजवी, शाहरूख खान, यश दयाल,शुभम दूबे, कुमार कुशाग्र, सुशांत मिश्रा, एम सिद्धार्थ । अब इन खिलाडि़यों में शुभम दूबे को राजस्थान रायल्स ने 5 करोड़ 80 लाख में तो समीर रिजवी को 8 करोड़ 40 लाख में चेन्न ई ने तो कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स ने 7 करोड़ 20 लाख में तो शाहरूख खान को गुजरात टाईटंस ने 7 करोड़ 40 लाख मेंऔरयश।दयाल को बैंगलोर ने 5 करोड़ में खरीदा।इसी प्रकार एम सिद्धार्थ को 2करोड़ 40 लाख में लखन ऊ ने तो 2करोड़ 20 लाख में गुजरात ने सुशांत मिश्रा को खरीदा ।अब अनकेप्ट खिलाडि़यों केअबतक के खेले गये मैचों मेंउनके परफारमेंस की बात करें शाहरूख खान पिछले दो-तीन आई पीएल का सीजन खेल चुके हैं लम्बे कदकाठी के शाहरूख खां लम्बे -लम्बे छक्के मारने के अलावा तेज स्ट्राइक रेट से मिडिल आर्डर में रन बनाते हैं हालांकि उनका पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा। यश दयाल एक अच्छे आलराउंडर खिलाडी़ हैं पिछले सीजन में उनके एक ओवर में रिंकू सिंह ने पांच छक्के लगाकर हारा मैच कोलकाता नाईट राईडर्स को जीता दिया था वह काफी दिनों तक सदमें में रहे, लेकिन टी-20 में तो ये सब चलता रहता हैदयाल मध्यम गति के तेजगेंदबाज हैं और बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।20 लाख के बेस प्सराइस वाले मीर रिजवी पर धोनी की निगाह थी र हरहाल में उसे टीम में लेना चाहते थे इसीलिए उसे लम्बी रकम 8 करोड़ 40 लाख में खरीदा । यूपी टी 20में इस20 साल के खिलाडी़ ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। मेरठ के रहने वाले समीर ने कानपुर सुपर स्टार्स की तरफ से दो शतक व एक अर्धशतक लगाया है और गोरखपुर के विरूद्ध मात्र 49 गेंद पर 104 रन बनाए हैं जो सबसे तेज साथ ही 9 मैचों में सबसे अधिक455 रन बनाए हैं लम्बे लम्बे छक्के लगाकर उन्होने सबका दिल जीता है उनमें सुरेश रैना की झलक नजर।आती है यपीए ट्राफी मेंअपनी कप्तानी में फाइनल मे अपने दमदार खेल से ट्राफी दिलाई है इसी प्रकार कुमार कुशाग्र ने देवधर ट्राफी में 5 पारियों में 109.13 की स्ट्राइक से 227 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है वे तेज बल्लेबाजी करने के उनका विकेटकीपर होना भी उन्हे खास बनाता है। शुभम दूबे सैयद मुश्ताक अली ट्राफी