मुम्बई (28 मार्च) – 26 मार्च से आईपीएल 2022 का शुभारंभ हो गया, जो आईपीएल का 15 वां संस्करण है। अब तक 5 बार मुम्बई और चार बार चेन्नई की टीम क्रिकेट के टी- 20 फार्मेट के विश्व कप के बाद सबसे महत्वपूर्ण और भारत के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को जीत कर सबसे प्रभावशाली टीम बन गई है। सबसे पहला आईपीएल 2008 में शेन वार्न की कप्तानी में राजस्थान रायल्स की टीम ने जीता था उसके पश्चात आज तक यह टीम कभी भी फाईनल में नहीं पहुंची है। उसके पश्चात उसके बाद 2009 में डेक्कन चार्जर हैदराबाद ने इस टूर्नामेंट को जीता था 2010 और 2011में चेन्नई सुपर किंग ने इस टूर्नामेंट को लगातार दो बार जीता था। 2012 में कोलकाता नाइट राईडर ने इस टूर्नामेंट को जीता था। 2013 में पहली बार मुम्बई इंडियन ने इस टूर्नामेंट को जीता। 2014 में कोलकाता नाइट राईडर ने इस टूर्नामेंट को दूसरी बार जीता। 2015 में मुम्बई इंडियन ने इसे दूसरी बार जीता। 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने इसे दूसरी बार जीता। 2017 में मुम्बई इंडियन ने इस टूर्नामेंट को फिर जीता। 2018 में चेन्नई सुपर किंग ने इस टूर्नामेंट को जीता। फिर 2019और 2020 में मुम्बई इंडियन ने इसे जीता तो 2021 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चौथी बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को जीता और अब धोनी ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है और रवींद्र जडेजा कप्तान बनाए गये हैं धोनी बतौर खिलाड़ी टीम में खेल रहे हैं। पांच बार चेन्नई की टीम रनर अप रह चुकी है। तीन बार रायल चैलेंजर बैगलुरू रनर अप रह चुकी है अब तक 2022 के 15 वें संस्करण में 3 मैच हो चुके हैं। जिनमें पहला मैच चेन्नई सुपर किंग और कोलकाता नाइट राईडर के बीच हुआ जिसमें कोलकाता की टीम ने जीत कर दो अंक हासिल कर लिया है इसी प्रकार दूसरे मैच में मुम्बई इंडियन और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुआ जिसमें दिल्ली ने मुंबई को 4 विकेट से हराया और तीसरे मैच में पंजाब किंग्स ने आरसीबी को 5 विकेट से हराया। वर्तमान में किसी एक टीम का दबदबा रहना मुश्किल है किसी भी दिन कोई भी टीम किसी टीम को हार सकती है। धोनी के पैटर्न को अबकी बार सभी टीमों ने अपनाया है अर्थात सभी टीमों ने 3 से चार आलराउंडर अपनी -अपनी टीमों में खिला रहे हैं उसका नतीजा कल के दोनों मैचों में देखने को मिला। पहले मैच में मुम्बई के 177 रन के जबाब में एक समय 72 रन दिल्ली के 5 विकेट गिर चुके थे और दिल्ली के लिए मुश्किल थी लेकिन आलराउंडर शार्दूल ठाकुर ने 11 बाल पर 22 रन और दूसरे आलराउंडर अक्षर पटेल ने 17 बाल पर 38 रन और ललित यादव ने 38 बाल पर 48 रन बना कर मैच जीता दिया। इसी प्रकार कल के दूसरे मैच में आरसीबी ने 205 रन दो विकेट के नुकसान पर बनाया। कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 88 रन कोहली ने 41 रन तथा दिनेश कार्तिक ने मात्र 14 गेंद पर 32 रन बनाये थे।जबाब में पंजाब को 10 रन के औसत से रन बनाने थे और 5 विकेट 156 के स्कोर पर गिर गए थे तब एक बार फिर शाहरूख खान 24 रन के साथ आलराउंडर ओडियन ने 8 बाल पर 25 रन बना कर मैच मैच पंजाब को जीता दिया ।