राजस्थान रायल्स की टीम ने पहला आईपीएल ट्राफी 2008 मेंशेनवार्न की कप्तानी में जीता था और इतिहास बनाया, लेकिन उसके बाद से आजतक यह टीम कभी फाईनल तक भी नहीं पहुंच पाई है। पिछले दो तीन सीजन से टीम के कप्तान संजू सैमसन बने हुए हैं। इस बार नीलामी के बाद टीम स्वायड की बात करें तो साफ है कप्तान संजू सैमसन ही रहेंगे उनके अलावा यशस्वी जायसवाल, शिमरन हेटमायर, देवदत्त पाडिकल, जोंस बटलर, ध्रुव जुरैल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, टेंट बोल्ट (मिचुवल), ओबेद मैकाय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, यजुवेंदर् चहल, के सी करियप्पा। नीलामी के बाद टीम स्वायड में शामिल हुए जेसन होल्डर, एडम जम्पा, जो रूट, डोनावान फरेरा, के एम आसिफ, अब्दुल पीए, आकाश वशिष्ठ, कुनाल राठौर और मुरूगन अश्विन। टीम में नीलामी से टीम में आये जेसन होल्डर, एडम जम्पा, और मिचुवल में मुम्बई से आये टेंटबोल्ट टीम के लिए मजबूत आधार देंगे। शुरूवाती मैचों में टीम इस प्रकार होनी चाहिए। संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोंस बटलर, देवदत्त पाडिकल, मुरूगन अश्विन जेसन होल्डर, जो रूट, रियान पराग, टेंटबोल्ट,यजुवेंदर् चहल, कुलदीप सेन और नवदीप सैनी में से कोई एक होना चाहिए यह एक बेहद बैलेंस वाली टीम होगी जेसन होल्डर के आने से रियान पराग के साथ एक और आलराउंडर मिलेगा और जो रूट के आने से टीम का कम्बिनेशन बैटिंग में स्थायित्व लिए होगा। -सम्पादकीय -News 51.in