चेन्नई (11 अप्रैल) – आज आईपीएल में तीसरा मुकाबला हैदराबाद और केकेआर के बीच होना है जो हैदराबाद केकेआर से 19 बार भिड़ चुका है और मात्र 7 में जीत नसीब हुई और 12 मुकाबले हारा है अबकी बार मैच शुरू होने से पहले ही सम्भावित विजेता माना जा रहा है, यदि कोई अनहोनी नहीं हुई तो। कारण केकेआर की बल्लेबाजी काफी कमजोर नजर आ रही है, ले दे कर कप्तान इयान मार्गन, दिनेश कार्तिक ,विकेट कीपर सैफर्ट, आंद्रे रसेल शुभमन गिल, नीतिश राणा रिंकू सिंह, राहुल त्रिपाठी ही हैं हां उनकी बालिंग साइड मजबूत है लौकी फर्गुसन, पेट कमिंश प्रसिद्ध कृष्णा, नागरकोठी, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और वरूण चक्रवर्ती ,शाकिबुल हसन और हरभजन सिंह हैं लेकिन बल्लेबाजों को इतना तो रन बनाने ही होंगे कि बालर अपनी बालिंग का जौहर दिखा सकें। वहीं हैदराबाद की टीम बैटिंग में केन विलियम्सन, वार्नर, जेसन राय, रिद्धि मान शाहा, मनीष पांडेय और होल्डर के कारण बेहद मजबूत नजर आ रही है बालिंग साइड में होल्डर, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, खलील अहमद, टी नटराजन, समद,शाहबाज नदीम और संदीप शर्मा के कारण बहुत मजबूत है। अब देखना दिलचस्प है कि दोनों की प्लेइंग इलेविन क्या होती है।