अहमदाबाद (1 म ई) – कल अहमदाबाद के मैदान पर आईपीएल में पंजाब किंग्स ने आरसीबी जैसी मजबूत टीम को34 रनों से हरा कर 7 मैचों में अपनी तीसरी जीत दर्ज की और अंकतालिका में 6 अंक प्राप्त कर 5वें स्थान पर पहुंच गया है उधर पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान के एल राहुल के 91 रन, 57बाल नाबाद और क्रिस गेल के 46 रन, 24 बाल के बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन 20 ओवर में बनाये। जिसके जबाब में आरसीबी की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने 35 रन, पडिक्कल ने 7 रन, रजत पाटीदार 31रन,हर्षल पटेल ने 31 रन बनाये। पहली बार खेल रहे हरप्रीत बरार ने 4 ओवर में 19रन 3विकेट,रवि विश्नोई ने17 रन देकर 2विकेट हासिल किया ।हरप्रीत बरार ने पहले कप्तान विराट कोहली को आउट किया किया फिर मैक्सवेल और डिविलियर्स को आऊट कर आरसीबी का मध्य क्रम ही ध्वस्त कर दिया।यही नहीं हरप्रीत बरार ने बल्लेबाजी में भी 2 छक्कों की मदद से 17 बाल पर 25 रन भी बनाये इस हार से आरसीबी दूसरे से तीसरे स्थान पर आ गई है