Sunday, December 22, 2024
होमखेल जगतआईपीएल -चेन्नई और मुम्बई इंडियन की ऐसी दुर्गति, सोचा न था, मुम्बई...

आईपीएल -चेन्नई और मुम्बई इंडियन की ऐसी दुर्गति, सोचा न था, मुम्बई टेंट्र बोल्ट और हार्दिक पांड्या के बिना और चेन्नई दंतविहीन गेंदबाजी के कारण अर्श से फर्श पर

आईपीएल 2022 में इस बार दस टीम हिस्सा ले रही है। और इस बार आई पीएल दो सबसे सफल टीमों मुम्बई इंडियन (पांच बार की चैम्पियन) और चेन्नई सुपर किंग (चार बार की चैम्पियन) की सबसे बुरी स्थिति में है और लगभग सभी टीम चार-चार मैच खेल चुकी हैं और सबसे नीचे नौवें तथा दसवें नम्बर पर यही दोनों टीमें है चार-चार मैच खेलने के बाद भी एक भी मैच नहीं जीत पाई हैं ये दोनों टीमें। अब अगर इनके हारने के कारणों पर गौर किया जाय तो मुम्बई की टीम से टेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या का जाना इस टीम की बड़ी कमजोरी बन गई है मुम्बई की टीम में सिर्फ ईशान किशन और सूर्य कुमार के अलावा बाकी बल्लेबाज अभी तक फार्म में नहीं आ पाये हैं और टेंट्र बोल्ट के बिना बुमराह भी फीके नजर आ रहे हैं स्तरीय स्पिनर का भी अभाव है। लग ही नहीं रहा है कि ये टीम इस बार कुछ चमत्कार कर पायेगी वहीं चेन्नई सुपर किंग में पहले दो मैच में धोनी कप्तान न होते हुए भी कप्तानी करते नजर आये और जडेजा फीके नजर आये। आलोचना के बाद तीसरे और चौथे मैच में जडेजा अवश्य कप्तानी कर रहे हैं लेकिन भला अच्छे और अनुभवी तेज गेंदबाजों और स्तरीय स्पिनर के कोई भी कप्तान क्या कर सकता है। नये खिलाड़ियों को आजमाया नहीं जा रहा है ऋतुराज गायकवाड़ का आफ फार्म चलना भी मुसीबत बनी हुई है। मुईन अली और जडेजा आलराउंडर हैं ब्रावो में अब पहले वाली बात नहीं रही। धोनी भी अब पहले वाले धोनी नहीं रहे। ले दे कर नये तेजगेंदबाज तुषार देशपांडे में तेजी है और अनुभव आने से भविष्य के गेंदबाज हैं दीपक चाहर का फिटनेस भी समस्या बनी हुई है मुकेश चौधरी भी अच्छे गेंदबाज हैं किंतु अनुभवहीनता है लेदे कर प्रिटोरियस अच्छी और विविधता भरी गेंद बाजी कर रहे हैं। राजवर्धन हंगरगेकर अंडर 19 के विश्व कप विजेता टीम में अच्छा खेल कर आये हैं और अच्छे आलराउंडर हैं। शिवम दुबे औसत खिलाड़ी हैं डेवन ब्रावो,अंबाटी रायडू और शिवम दुबे के स्थान पर जब तक नये खिलाड़ियों को आजमाया नहीं जायेगा तबतक चेन्नई की दशा में सुधार नहीं होगा ।200 या उसके उपर भी रन बना कर चेन्नई का मैच जीतना मुश्किल है क्योंकि वर्तमान बालिंग दंतविहीन है और ऐसे बालरों से किसी टीम को रोक पाना बेहद मुश्किल है। इस 2022 की आई पीएल की सबसे बेहतरीन और बैलेंस वाली टीम केकेआर की है और लखन ऊ और गुजरात की टीम भी काफी अच्छी है। और यही टीमें मेरी नजर में इस टूर्नामेंट की सम्भावित विजेता भी वर्तमान परफारमेंस के हिसाब इन्हीं तीनों टीमों में कोई एक होना चाहिए ,वैसे तो अभी टूर्नामेंट लम्बा चलना है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments