Sunday, December 22, 2024
होमखेल जगतआईपीएल की दूसरी टीम दिल्ली कैपिटल्स की नीलामी के बाद टीम स्वायड...

आईपीएल की दूसरी टीम दिल्ली कैपिटल्स की नीलामी के बाद टीम स्वायड और उनकी मजबूती और कमजोर कड़ी की बात

नीलामी के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस प्रकार है – ऋषभपंत (कप्तान), वार्नर, मनीष पांडेय, पृथ्वी शा, यशढुल, अक्षर पटेल, ऐनरिक नोर्वजे, मुस्ताफिजुर, मुकेश कुमार, ललित यादव, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोठी या फिल साल्ट या रिली ।यही खिलाड़ी शुरूवाती मैचों में खेलना चाहिए रोसो,सरफराज,मिशेल,खलील अहमद, नगिदी, अमान खान, प्रवीण दूबे, विक्की ओस्तवाल इशांत शर्मा, । मनीष पांडेय के आने से इनकी बल्लेबाजी में गहराई हो गई है और इनकी तेज गेंदबाजी पहले से ही मजबूत है मुकेश कुमार और इशांत शर्मा से तेज गेंदबाजी काफी मजबूत हो गई है। स्पिन विभाग भी मजबूत है बल्लेबाजी का तो क्या ही कहना। जिस टीम में ऋषभ पंत, वार्नर, पृथ्वी शा, यशढुल और मनीष पांडेय जैसे बल्लेबाज हैं दिन विशेष पर कोई भी बालरों की धुनाई कर सकता है। -सम्पादकीय -News51. In

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments