Tuesday, September 16, 2025
होमखेल जगतआईपीएल -कल के पहले मैच में हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 9...

आईपीएल -कल के पहले मैच में हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 9 विकेट से आसानी से हराकर चार मैचों में पहली जीत दर्ज की

चेन्नई (22 अप्रैल) – कल हुए पहले मैच में हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को आसानी से 9 विकेट से हरा कर चार मैचों में पहली जीत दर्ज की। जो तीनों पिछले मैच हैदराबाद की टीम हारी थी वह मात्र एक फिनिसर स्टाईल के बल्लेबाज और पिच तथा परिस्थितियों के मुताबिक खेलने वाले बल्लेबाज की कमी एक टीम में कितना अंतर पैदा कर देती है इसका सटीक उदाहरण हैदराबाद की टीम है।, के कारण हारी। आपको हैदराबाद के पिछले तीन मैच होंगे। तीनों शुरू में जीतते नजर आते थे। अंतिम क्षणों में हार जाते थे। वार्नर और जानी बेयरेस्टो की ओपनर जोड़ी के बाद मनीष पांडे उस लय में नहीं है जिसकी ज़रूरत है। वार्नर और जानी बेयरेस्टो तेज बल्लेबाजी करते हैं इन दोनों के आउट होते ही पूरी टीम भरभरा जाती थीलेकिन केन विलियम्सन के आने से मध्य क्रम में न मजबूती और स्थायित्व दोनों आया है। पिछला मैच मुम्बई से हैदराबाद भले ही हार गई लेकिन वहां भी केन विलियम्सन ने 33 रन खराब होती पिच पर खेल कर टीम में सकारात्मक बदलाव को दिखा दिया था। हैदराबाद की गेंदबाजी अच्छी है उम्मीद है हैदराबाद की टीम आगे के मैचों में और अच्छा करेगी। एक जीत के साथ 2 अंक हासिल होने से अंक तालिका में सबसे निम्न स्थान से 5 स्थान पर पहुंचना टीम के लिए शुभ लक्षण हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments