अहमदाबाद (29 अप्रैल) – आज आईपीएल के दूसरे मैच में दिल्ली ने केकेआर को 7 विकेट से आसानी से हराकर 7मैचों में 5वीं जीत दर्ज कर अंकतालिका में 10 अंक प्राप्त किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 6 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 154 रन बनाये । नितिश राणा ने 15 रन, शुभमन गिल ने 43 रन, राहुल त्रिपाठी ने 19दिनेश कार्तिक14 रन और आंद्रे रसेल ने तेज 45 रन रन बनाये। अक्षर पटेल और ललित यादव ने दो-दो विकेट लिया। जबाब में खेलने उतरी दिल्ली के सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन46 रन और पृथ्वी शा ने 82 रन40 गेंद की सहायता से 16.3 ओवर में ही 156 रन 3 विकेट के नुकसान पर बना कर विजय हासिल कर लिया। कप्तान ऋषभपंत ने 8 गेंद पर 16 रन बनाये। पृथ्वी शा ने 50 रन मात्र 18 गेंद पर बना डाले थे दिल्ली के गिरे तीनों विकेट पेट कमिंश ने लिया