Monday, December 23, 2024
होमराजनीतिअविश्वास प्रस्ताव गिरा ,पक्ष में १२६ तथा विपक्ष में ३२५ मत मिले...

अविश्वास प्रस्ताव गिरा ,पक्ष में १२६ तथा विपक्ष में ३२५ मत मिले शिव सेना और बीजद ने बहिष्कार किया

आज संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर १० बजे सुबह से बहस प्रारंभ हुई जो लगभग सवा ११ब्ज़े रात तक चली। पहले विपक्ष की तरफ से तेदेपा के सदस्य को बोलने का मौका मिला फिर कांग्रेस और अन्य दलों को.मौका मिला। लेकिनविपक्ष की तरफ से सबसे ज्यादा वाहवाही राहुल गाँधी के भाषण को मिली। उन्होंने बेरोजगारी महगाई ,रफाएल विमान खरीद में गड़बड़ी,किसानो की कर्ज माफ़ी ,महिला आरक्षण ,महिलाओ की सुरक्षा ,जैसे मुद्दे अहम् उठाए और सरकार को जुमलेबाजों की सरकार बताया अंत में प्रधानमंत्री के पास जाकर उनके गले भी मिले जिसे बीजेपी ने नौटंकी बताया तो अन्य विपक्ष ने सौहार्द बताया। जबाब में प्रधानमंत्री ने उनकी एकएक बात का विस्तार से जबाब दिया। बहस के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई जिसमे सरकार के पक्ष में ३२५ और विपक्ष में १२६ वोट पड़े और अविश्वास प्रस्ताव गिर गया शिव सेना और बीजद सदन से अनुपस्थित रहे।सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई नेताओ ने चर्चा में भाग लिया लेकिन चर्चा प्रधानमंत्री सत्ता पक्ष और राहुल गाँधी विपक्ष से रहे

news editor -रवि प्रताप सिंह

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments