Monday, December 23, 2024
होमकैरियरअभी अगले सीजन में भी सी .एस .के .के लिए खेलते नजर...

अभी अगले सीजन में भी सी .एस .के .के लिए खेलते नजर आएंगे धोनी -सीईओ काशी विश्वनाथ

चेन्नई (8 जुलाई) – सी. एस. के. (चेन्नई सुपर किंग) के सीईओ काशी विश्वनाथ ने यह खुलासा किया है कि महेंद्र सिंह धोनी अगले सीजन में चेन्नई सुपर किंग की तरफ से ही खेलते नजर आएंगे। सभी जानते हैं कि इस साल चेन्नई सुपर किंग के साथ धोनी का अनुबंध समाप्त हो रहा है और सबको उम्मीद थी कि वह टीम मैनेजर, कोच या बतौर मेंटर टीम के साथ जुड़े रहेंगे। लेकिन काशी विश्वनाथ ने साफ किया है कि धोनी फिजिकली काफी फिट हैं और उनका नया अनुबंध टीम के साथ ही रहेगा और वो दो साल अभी टीम के लिए आराम से खेलेंगे और उनके मार्गदर्शन में ही अगले सीजन के लिए चेन्नई की न ई टीम तैयार होगी। उनके प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशख़बरी है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments