आज अपना दल के संस्थापक डा’सोनेलाल पटेल की जयंती उनके परिवार के सदस्यो द्वारा अलग अलग मनाया जा रहा है ।पत्नी कृष्णा पटेल ने इसका आयोजन वाराणसी मे किया है जिसमे ओमप्रकाश राजभर को मुख्य अतिथि बनाया गया था किन्तु काग्रेस सपा आर एल डी और बसपा के नेताओ की मौजूदगी के कारण उन्होंने आयोजन मे आने से इंकार कर दिया है दूसरीतरफ बेटी केन्द्रीय मंत्री अनुपरिया पटेल के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी भाग लेंगे ।