लखन ऊ(15जून)- आज मंगलवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से बसपा के 9 बागी नेताओं ने मुलाकात की। इनमे सगड़ीकी पूर्व विधायक वंदना सिह, भिनगा सीट की असलम राईनी, मुंगरा से सुषमा पटेल, उन्नाव से अनिल सिंह, विधायक के अलावा रामबीर उपाध्याय (सादाबाद), असलम अली चौधरी (ढोलाना), मुजतबा सिद्दीकी (प्रताप पुर), हाकिम लाल बिंद(हांडिया),हरगोविंद भार्गव (सिधौली) थे। मिलने के बाद इन सभी को आफिस के पिछले गेट से वापस भेजा गया इनमें विधायकों ने भी मुलाकात की। बाद में अखिलेश यादव ने कहा क ई लोग पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। बसपा में इन दिनों भगदड़ मची है और भाजपा, सपा और कांग्रेस तीनों ही इनकी टूट का लाभ लेना चाहते हैं।