Tuesday, December 10, 2024
होमखेल जगतहीरो इंडियन सुपर लीग -ऐटीके कोलकाता ने चेन्नईयन एफ. सी. को 3-1...

हीरो इंडियन सुपर लीग -ऐटीके कोलकाता ने चेन्नईयन एफ. सी. को 3-1 से हरा कर फाईनल जीता

गोवा- 14 मार्च- जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में कल 14 मार्च को कोरोन वायरस के कारण खाली स्टेडियम में हीरो इंडियन सुपर लीग का छठें सीजन का फाइनल ऐटीके कोलकाता और चेन्नईयन एफ सी के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने 3-1 से विजय प्राप्त किया हालांकि चेन्नई की टीम ने ज्यादा हमले किए लेकिन उसका दुर्भाग्य रहा कि क ई गोल गोलकीपर ने बचाया या गेंद गोलपोस्ट से टकरा कर लौट गई। कोलकाता की तरफ से दो गोल जेवियर हर्नाडेज ने 10 वें और 93 वें मिनट में किया और एक गोल इडु गार्सिया ने 48 वें मिनट में किया। चेन्नई की तरफ से एकमात्र गोल उनके सुपर खिलाड़ी नेरीजुस वाल्सकिंस ने 69 वें मिनट में किया। यह उनका टूर्नामेंट में 15 वां गोल था। कोलकाता ने तीसरी बार यह टूर्नामेंट जीता है इसके पहले 2014,2016 में भी कोलकाता ने यह फुटबल की इंडिया में होने वाली सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को जीता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments