Saturday, July 27, 2024
होमराजनीतिहास्टल फीस की बढोत्तरी को लेकर जे. एन .यू. छात्रसंघ का दिल्ली...

हास्टल फीस की बढोत्तरी को लेकर जे. एन .यू. छात्रसंघ का दिल्ली में प्रदर्शन

न ई दिल्ली (11 नवम्बर) – आज जहाँ जे. एन. यू. का दीक्षांत समारोह चल रहा है और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू मुख्य अतिथि के रुप में समारोह में उपस्थित हैं वहीं छात्रसंघ के आह्वान पर हास्टल फीस की बढोत्तरी को लेकर छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि जे:एन:यू. प्रशासन ने सिंगिल सीट रुम की फीस 20 रुपये से 600 रूपये और डबल सीट रुम का किराया 10 रुपये से बढा कर 300 रुपये मनमानी ढंग से कर दिया गया है न सिर्फ किराया बढा दिया गया है बल्कि हर साल 10 प्रतिशत किराया भी बढाने का निर्णय लिया गया है जबकि जे. एन. यू. में लगभग 40 प्रतिशत छात्र गरीब घरों से आते हैं जिनकी मासिक आय मात्र 13 हजार रुपये होती है। ऐसे में इन गरीब छात्रों पर आर्थिक संकट उत्पन्न हो जाएगा, जबकि जे. एन. यू. प्रशासन का कहना है कि पिछले एक दशक से किराया नहीं बढाया गया था इसीलिए यह आवश्यक हो गया था। प्रदर्शन कारी छात्रों में क ई छात्रों को हिरासत में ले लिया गया है जिससे छात्रों में भारी आक्रोश फैल गया है। यह प्रदर्शन नेल्शन मंडेला मार्ग पर चल रहा था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments