Friday, December 27, 2024
होमखेल जगतहार्दिक पांड्या का खिलाडि़यों के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया , कप्तानी भी...

हार्दिक पांड्या का खिलाडि़यों के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया , कप्तानी भी ग ई , उपकप्तानी भी नहीं मिली, पत्नी का साथ भी छूटा, परिवार भी गया !

आज हम बात करेंगे हार्दिक पांड्या की जिनकी एक दिन पहले टी-20 की कप्तानी छूटी और छूटा पत्नी का साथ भी ।अभी दो साल पहले ही हार्दिक पांड्या को गुजरात की टीम की कप्तानी मिली थी और आई पी एल के पहले वर्ष में ही कप्तान हार्दिक पांडया की अगुवाई में गुजरात की टीम ने आईपीएल का खिताब जीता था तो उनके बारे में कहा जाने लगा था कि वो महेंद्र सिंह धोनी जैसे कूल रह कर टीम को जिताया था और देखते ही देखते टी-20 में भारतीय टीम का कप्तान भी बना दिया तो एकाएक हार्दिक पाड्या भारतीय क्रिकेट के शिखर पर पहुंच गये मुम्ब ई की टीम ने (नीता अम्बानी, मुम्ब ई टीम की मालकिन नीता अम्बानी ने) आईपीएल से रोहित शर्मा की कप्तानी से हटा कर हार्दिक पांड्या के हाथों में कप्तानी दे दी ।लेकिन मैदान में उनका गुस्सा(घमंड) देखने को मिलने लगा। सीनियर खिलाडि़यों से लेकर जूनियर खिलाडि़ंयों के प्रति उनका रवैया ही बदल गया और सभी खिलाडी़ उनके ऐटीट्यूट का शिकार होने लगे ।सीनियर खिलाडि़यों को बाउंडिःरी पर तैनात करने लगे और खिलाडी़ मैदान पर बेइज्जती के डर से डरे सहमें से रहने लगे । अब मुख्य कोच बने गौतम गम्भीर ने टी-20 मैच में हार्दिक को कप्तान बनाए जाने खुल कर विरोध किया और सूर्य कुमार यादव कप्तान।बन गयेऔर उन्ही के विरोध के कारण शुभमन गिल टी-20 और एक दिवसीय मैचों (दोनो प्रारूप में उप कप्तान) बना दिये गये और रोहित शर्मा एक दिवसीय तथा टेस्ट मैचों के कप्तान बन गये । यह तो मैदान की बात थी। घरेलू मोर्चे पर भी हार्दिक पांड्या फेल हो गये पत्नी से चार वर्षों से चल रही अनबन तलाक पर आग यी और पत्नी से बातचीत के बाद दोनों अलग हो गये । पत्नी नताशा से अलग हुए और बेटे आगत्य को लेकर दोनों काफी पाजिटिव है इस तरह अपने दोनों मोर्चों पर अपने गरम मिजाज के कारण आज हार्दिक पांड्या ( दोनों मोर्चों पर खेल के मैदान और घरेलू मोर्चे पर असफल हो गये । सम्पादकीय-News 51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments