हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके पुत्र दीपेंद्र सिंह हुड्डा ( जाट नेता)की प्रदेश मेंबढती लोकप्रियता के मद्देनजर भाजपा ने भी अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए गैर जाटों को गोलबंद करने का दांव खेलते हुए जाट अध्यक्ष ओम प्रकाश धनकड़ को हटा कर गैर जाट नायब सिंह सैनी को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है इसके साथ ही पूरे प्रदेश के लगभग 80 प्रतिशत पदों पर नयी नियुक्ति कर दी हैनये प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने अपनी 45 सदस्यी नयी टीम की घोषणा करदी है 11 पुराने जिलाअध्यक्षों को छोड़कर भी सभी जिलाध्यक्षों को भी बदल दिया गया है फणेंद्र नाथ शर्मा को महासचिव संगठन पर बरकरार रखा गया है जवाहर यादव जो मुख्यमंत्री के ओएसडी थे उन्हे संगठन में महामंत्री पद मिलने की पूरी उम्मीद थी, नहीं मिली।इस पूरे बदलाव में राव इंद्रजीत के समर्थकों को पूरी तरह से किनारे कर दियागया और उनके घुर विरोधी डा. सुधा यादव जो भाजपा केंद्रीय कमेटी में भी हैं, की खूब चली। बहुत पहले कांग्रेस भी यही दांव चलती थी और वर्षों गैर जाट वोटरों के सहारे हरियाणा में राज किया था जिससे जाट वोटर कांग्रेस के खिलाफ रहे । बाद में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मुख्यमंत्री बनने के बाद से स्थितियों में बदलाव आया था। -सम्पादकीय-News51.in