फूलपुर(आजमगढ)-29 अगस्त ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जाफर पुर जेई एवम् दुवावा गांव मे स्वच्छता टीम ने ग्रामीणो को एक जुट करके स्वच्छता भारत मिशन(ग्रामीण)के अन्तर्गत लोगो को स्वच्छता के बारे मे जानकारी दिया ।टीम लीडर सांत्वना कश्यप ने लोगो को बताया कि महिलाओ के साथ आये दिन छेड़खानी, बलात्कार की घटनाए होती है इसका एकमात्र कारण खुले मे शौच जाना है ।हम अपनी आन बान शान की रक्षा तभी कर पाएंगे जब महिलाओ की इज्जत की देखभाल करेंगे ।लोगो को अपनी इज्जत बचाने के लिए शौचालय बनवाना आवश्यक है ।खुले मे शौच से होने वाली बीमारी जैसे कालरा, टाईफाइड ,पोलियो आदि घातक जानलेवा बीमारी पैदा होती है इनसे बचाव के लिए शौचालय का प्रबंध और उपयोग अवश्य करना चाहिए ।खण्ड प्रेरक श्रवण कुमार ने शौचालय की मानक एवम् तकनीकी के बारे मे लोगो को विस्तार से जानकारी दी ।इस अवसर पर दीनानाथ कश्यप, किरण यादव,वन्दना कश्यप, नीरज, सविता, सरिता, ग्राम प्रधान केशव लाल,ग्राम पंचायत अधिकारी दशरथ प्रसाद आदि सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
—–श्रवण कुमार, संवाददाता, news51.in
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)के बारे मे लोगो को किया गया जागरूक
RELATED ARTICLES