🍎🍉😂🤨🤣😀🍈🍍🍌🍇🍎🍉😂🤨🤣😀32आजमगढ-(19 मार्च) – आजमगढ के भाजपा में शीर्ष स्तर के नेताओं द्वारा अपने -अपने स्त्रोतों से विधान परिषद् चुनाव के टिकट के लिए अपने -अपने गाडफादर के यहाँ प्रयास कर रहे हैं टिकट के मुख्य दावेदारों में अरूण कांत यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता सहजानंद राय, राजेश सिंह महुवारी तथा पूर्व अध्यक्ष जयनाथ सिंह हैं। इनमें से सहजानंद राय, राजेश महुवारी और जयनाथ सिंह छात्र नेता भी रह चुके हैं औरजिले के भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में हैं ।