रानी की सराय(आजमगढ)-रानी की सराय कस्बा मे स्कार्पियो सवार चार युवको ने 22 वर्षीय अनुसूचित जाति की छात्रा को कोचिंग से लौटते समय अगवा कर लिया और असलहे के बल पर चलती गाड़ी मे गैंग रेप किया और उसका वीडियो भी बना डाला।और कस्बे से छह-सात किलोमीटर दूर गाड़ी से उतार दिया और जाते-जाते धमकी भी दी कि यदि उसने इसका जिक्र कही किया तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा ।घायल अवस्था मे गांव के लोगो ने उसका पता पूछ कर उसके घर उसे पहुंचाया ।परिजन उसे लेकर शनिवार को रानी की सराय थाने पहुंचे ।पहले तो पुलिस ने मामला दबाने का प्रयास किया ।किन्तु और भुक्तभोगी से अनाप-शनाप सवाल पूछने लगे और परिजनो पर प्राथमिकी दर्ज न करने का दबाव भी बनाया ।बाद मे काफी दबाव पडने के बाद प्राथमिकी दर्ज हुई।पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य स्त्रोत से आरोपियो की तलाश मे जुटी है ।