न ई दिल्ली – कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज 11 बजे से नये कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए शुरू ह ई जिसमें राहुल गांधी देर से पहुंचे जहाँ जहाँ एक बार फिर वर्किंग कमेटी के सभी सदस्यों ने उनसे अपना इस्तीफा वापस लेने का अनुरोध किया जिसे उन्होंने साफ इंकार करते हुए कहा कि वह कार्यकर्ता की हैसियत से पार्टी की सेवा करते रहेंगे। फिर 5 समितियां गठित कर सबसे जानकारी हासिल कर रात 8बजे प्रस्तुत करेंगे। दुबारा रात में बैठक शुरू होने तक यह स्पष्ट हो गया था कि इस समय यदि गांधी नेहरु परिवार के बाहर का कोई अध्यक्ष बनाया गया तो यह कांग्रेस के लिए आत्महत्या के समान होगा ।अंत में यह तय हुआ कि जब तक नये कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो जाता तब तक सोनियां गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाया जाए और सर्वसम्मति से उन्हें कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष चुन लिया गया। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी के पार्टी के लिए किये गये कार्यों की भूरि -भूरि प्रशंसा की गई।