नयी दिल्ली (23म ई) -आज सुबह दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है दिल्ली में छिपे ओलम्पियन और एक लाख के इनामी हत्यारोपी पहलवान सुशील कुमार को उसके खास साथी अजय कुमार(50 हजार का इनाम) के साथ गिरफ्तार कर लिया है। झातव्य है कि गत 4 म ई की रात छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर पिटाई करते हुए उसकी हत्या कर दी थी उसके बाद से वह लोकेशन बदल -बदल कर छिपता फिर रहा था। दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था और उसका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया था। पहलवान सागर धनखड़ की हत्या में 12 आरोपीयों की पहचान की जा चुकी है। गिरफ्तारी इंस्पेक्टर शिवकुमार और इंस्पेक्टर कर्मवीर ने की ।एसीपी अत्तर सिंह के सुपरविजन में ये गिरफ्तारी हुई। दोनों की गिरफ्तारी दिल्ली के मुंडका इलाके में हुई जहाँ दोनों स्कूटर से किसी से मिलने जा रहे थे।