वाराणसी (5जून)- वाराणसी में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आए सुभासपा के अध्यक्ष और योगी सरकार के पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा को पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में हराने के लिए उनकी पार्टी सपा के उम्मीदवारों का साथ देगी। बता दें कि 2017 का चुनाव भाजपा के साथ मिल कर उनकी पार्टी लड़ी थी और बाद में वो कैबिनेट मंत्री भी बने थे लेकिन 2019 को लोकसभा चुनाव में अधिक सीटों की मांग पर उन्हें मंत्री पद से हाथ धोना पड़ा था। इसके अलावा 2022 के चुनाव में भी वह भाजपा को हराने के लिए वह सपा, कांग्रेस सहित किसी भी पार्टी से हाथ मिलाने को तैयार हैं
सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सपा का साथ देने का निर्णय लिया
RELATED ARTICLES