Saturday, July 27, 2024
होमराजनीतिसुप्रीम कोर्ट के महाराष्ट्र प्रकरण पर आदेश के बाद राजनीति ने क...

सुप्रीम कोर्ट के महाराष्ट्र प्रकरण पर आदेश के बाद राजनीति ने क ई करवटें बदली

न ई दिल्ली (26 नवम्बर) – आज महाराष्ट्र प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद महाराष्ट्र की राजनीति ने क ई करवटें ली। पहले उप मुख्य मंत्री अजीत पवार ने इस्तीफा दिया और उसके बाद मुख्य मंत्री देवेंद्र फडनवीस ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बाद में कांग्रेस, एन सी पी और शिवसेना ने मीटिंग के बाद राज्य पाल से मुलाकात कर अपने तीनों दलों के नेताओं की सूची सौंपी। राज्य पाल ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन में बीजेपी के विधायक कालीदास कोलम्बकर को प्रोटम स्पीकर नियुक्त किया गया जो कल सुबह 8 बजे सभी विधायकों को शपथ ग्रहण करायेंगे। तीनों दलों के नेताओं की राज्यपाल से मुलाकात के बाद 28 नवम्बर को शिवाजी पार्क में शाम साढे पांच बजे उद्धव ठाकरे के मुख्य मंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह तय हुआ है। उधर शाम होते -होते अजीत पवार भी शरद पवार के पास वापस लौट आए। उधर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पहले ही कांग्रेस ने बाला साहब थोराट को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुन लिया गया। उधर शाम को राज्यपाल से मुलाकात के पहले तीनों दलों के नेताओं ने संयुक्त रूप से उद्भव ठाकरे को अपना नेता चुन लिया। तीनों दलों ने अपने गठबंधन का नाम “महाराष्ट्र विकास अघाडी ” रखा है। उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनियां गांधी और शरद पवार का आभार व्यक्त किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments