Wednesday, January 15, 2025
होमसरकारी नीतियासीबीआई डायरेक्टर के चयन हेतु बैठक में सीजेआई ने नियम का हवाला...

सीबीआई डायरेक्टर के चयन हेतु बैठक में सीजेआई ने नियम का हवाला दिया

कल प्रधानमंत्री के आवास पर सीबीआई निदेशक के चयन हेतु 90 मिनट की बैठक में प्रधान मंत्री के अलावा सीजेआई और विपक्ष के अधीर रंजन चौधरी ने भाग लिया। सूत्रों के मुताबिक सीजेआई ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला दिया जिसके अनुसार जिन अधिकारियों का रिटायर मेंट 6 माह के अंदर होना है उनके नाम पर विचार नहीं करना चाहिए। ऐसे में दो अधिकारी बीएस एफ के राकेश अष्ठाना (सेवानिवृत्ति 31 अगस्त) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी के वाई सी मोदी(सेवानिवृत्ति 31 म ई) स्वतः ही दौड़ से बाहर हो गए। महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी सुबोध कुमार जायसवाल, सशस्त्र सीमा बल के डीजी के. आर. चंद्र तथा गृह मंत्रालय के विशेष सचिव वीएसके कौमुदी दौड़ में सबसे आगे हैं उधर अधीर रंजन ने नामों पर तो कोई एतराज नहीं जताया है लेकिन कहा17 म ई को 109 उम्मीदवारों की सूची थी। पैनल की बैठक से पहले 16 नाम बदले गए और आज दोपहर 1 बजे तक नामों को शार्टलिस्ट किया गया और 4 बजे तक केवल 6 नाम रह गए। कार्मिक एवं प्रशिक्षण का यह रवैया आपत्ति जनक है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments