Tuesday, December 10, 2024
होमखेल जगतसिडनी मे टी ट्वेंटी जीत कर सिरीज 1-1 से बराबर किया

सिडनी मे टी ट्वेंटी जीत कर सिरीज 1-1 से बराबर किया

सिडनी(आस्ट्रेलिया)- आस्ट्रेलिया के सिडनी मे पहले खेलते हुए आस्ट्रेलिया ने 20 ओवर मे 164 रन छह विकेट खोकर बनाया ।आस्ट्रेलियाई पाली को कुणाल पाण्डया ने झकझोर कर रख दिया और 24 रन देकर चार विकेट लिए ।जबाब मे खेलने उतरी भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन ने तेजी से 41,कप्तान कोहली के धुआंधार 61 रन नाबाद बनाए और भारत को मात्र 19’4 ओवर मे चार विकेट के नुकसान पर बना लिया और मैच छह विकेट से जीत दर्ज कर लिया।इस प्रकार सिरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments