Thursday, November 14, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़सव0 खेताऊ प्रसाद सोनकर की आठवी पुण्य तिथी मनाई गई

सव0 खेताऊ प्रसाद सोनकर की आठवी पुण्य तिथी मनाई गई

लालगंज(आजमगढ)- स्वर्गीय खेताऊ प्रसाद सोनकर की आठवी पुण्य तिथी पर लालगंज के पुराने महिला चिकित्सालय पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ ।स्वास्थ्य मेले मे नामी-गिरामी डाक्टरो ने अपना समय दान दिया ।रोगियो का स्वास्थ्य परीक्षण तथा उन्हे स्वास्थ्य सेवाये देने मे डाक्टर अभिषेक सिंह, मेडिकल आर्थो लॉजिस्ट,अपेक्स हास्पिटल वाराणसी, डाक्टर नेहा गुप्ता, अपेक्स हास्पिटल, वाराणसी, डाक्टर वी0के0 विश्वकर्मा, कंसल्टेंट फिजिशियन, लखनऊ, डाक्टर अमित विश्वकर्मा, बाल रोग विशेषज्ञ, डाक्टर श्याम कन्हैया सिंह, डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद, डाक्टर विजय शंकर, डाक्टर सतीश चन्द्रा, डाक्टर मनोज कुमार, डाक्टर शिवानी सिंह आदि मुख्य थे ।
उक्त डाक्टरो के अतिरिक्त लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का पूरा स्टाफ रोगियो के परीक्षण, रिसेप्शन, दवा वितरण आदि कार्यो मे लगा रहा।
कार्यक्रम के प्रायोजक स्वर्गीय खेताऊ प्रसाद सोनकर के सुपुत्र टाउन एरिया कटघर लालगंज के चेयरमैन श्री विजय सोनकर ने स्वास्थ्य मेले मे अपना योगदान देने वाले समस्त चिकित्साधिकारीयो ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज के सभी स्टाफ, प्रशासनिक अधिकारीयो तथा जनता का आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर श्री मती लालजी सोनकर, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री प्रेम नाथ सिंह, भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक ओमप्रकाश सिंह, रजनीश जायसवाल, संजय जायसवाल, कमलेश सिंह, डाक्टर सत्येंद्र सिंह, रजनीकांत त्रिपाठी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, जयप्रकाश सोनकर, गौरव सोनकर, यशवंत शाहू ,महिला स्वास्थ्य सेविकाओ मे प्रेम शीला वर्मा, मीनाक्षी, साधना आदि मुख्य थी ।
—–सरवन

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments