न ई दिल्ली ,1जून- सरकारी तेल कम्पनियों ने एल पी जी गैस के दाम एक बार फिर बढा दिया है इस बार रसोई गैस की कीमतों में 25.50 रूपये का इजाफा हुआ है अब राजधानी दिल्ली में रसोई गैस 834.50 पैसे में मिलेगी।पहले 809 रूपये हुआ करती थी ।वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 861 रूपये है मुम्बई में 834.50 रूपया है, चेन्न ई मेंइसकी कीमत 850 रूपया पहुंच गई है। यहाँ बताते चलें कि हर महीने की पहली तारीख को सरकारी तेल कम्पनियां गैस सिलेंडर पर निर्णय लेती हैं कि इनके दाम बढाना है ,घटाना है या नहीं ।इस बढोतरी का सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा।
सरकारी तेल कम्पनियों ने एल पी जी गैस के दाम बढाये
RELATED ARTICLES