आज महाराष्ट्र में बाबा साहब थोराट नये कांग्रेस अध्यक्ष बनाए गए। 2- मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने पिछडों का आरक्षण 15प्रतिशत से बढाकर 27प्रतिशत किए जाने का विधेयक विधानसभा में पास किया। अब राज्य सरकार की नौकरीयों में पिछडों को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा। 3- आज उत्तर प्रदेश में विधान सभा की सभी कैंटीनों पर छापा मारकर बनाए गए खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। 4- भाजपा नेता राजीव प्रताप रुडी की सुरक्षा समीक्षा के पश्चात घटाई गई । 5- 1984 दंगे में सजा पाए 34 लोगों को जमानत मिली ।