1-गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ(जी.सी.एम. एम. एफ.)ने बुधवार को बताया कि अमूल के सभी ब्रांड के दूध में प्रति लीटर दो रुपये की पहली जुलाई से ब ढोत्तरी हो जायेगी। 2- राजद अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने आज अपने भाई तेज प्रताप यादव के साथ पटना के मेदांता अस्पताल में करोना का स्पूतनिक वैक्सीन लगवाया। 3-तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बंगाल विधान सभा चुनाव में भाजपा को हराने के बाद अब 2024 के लोकसभा चुनाव की अभी से तैयारी करनी शुरू कर दी है इसके लिये उन्होंने 10 सीटों वाला दो इंजन वाला एअरक्राफ्ट किराये पर लेने की तैयारी की है जिसपर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने सवाल उठाए हैं। 4-राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत ने नान पैचबुल और सुदृढीकरण के अंतर्गत महत्वपूर्ण निर्णय लिया है जिसके तहत 191 विधान सभा क्षेत्रों में एस. आर. एफ. योजना के तहत मिसिंग लिंक और नान पैचबुल सड़कों के 1271कार्यों के लिए 731करोड़ 23 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी है 5- फेमिली पेंशन पर केंद्र सरकार ने 50 साल पुराना सेंट्रल सिविल सर्विस (पेंशन) रूल्स 1972 के नियम 54का उप नियम (11सी) इस मामले में लागू होता था जिसके अनुसार यदि सरकारी पेंशनभोगी की हत्या हो जाए और आरोपी उसी के परिवार का वह शख्स हो जो मृतक की मौत के बाद पेंशन मिलने वाली होती थी मुकदमें में फैसला होने तक आरोपी की पेंशन रोक दी जाती थी। अब ऐसा नहीं होगा और आरोपी को पेंशन फैसला होने तक भी मिलेगी। 16 जून को कार्मिक मंत्रालय ने इस नये संशोधित बदलाव का सर्कुलर भी जारी कर दिया है। 6-पंजाब कांग्रेस में कलह के बीच आज नवजोत सिंह सिद्धु ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की।
समाचार संक्षेप में
RELATED ARTICLES