Friday, December 27, 2024
होमऐतिहासिकसबरीमाला मंदिर में न ईयाचिकाओं पर महिलाओं के प्रवेश पर सुप्रीम कोर्ट...

सबरीमाला मंदिर में न ईयाचिकाओं पर महिलाओं के प्रवेश पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला

न ई दिल्ली (14 नवम्बर) -आज सुप्रीम कोर्ट में सबरी माला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर न ई याचिकाओं पर फैसला सुनाते हुए इसे बड़ी बेंच में भेजने का फैसला सुना दिया है। इस मामले में 5जजों की बेंच में एकमत न होने के कारण यह फैसला लिया गया। 3 जजों की राय के विपरीत 2अन्य जजों की राय थी। किन्तु सुप्रीम कोर्ट का28 सितम्बर 2018 का पूर्व का आदेश यथावत रहेगा जिसके अन्तर्गत सभी महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की इजाजत दी गई थी किंतु मंदिर प्रशासन और पुरूष भक्तों ने महिलाओं को प्रवेश नहीं करने दिया था। महिलाओं को भगवान अयप्पा की पूजा (10 वर्ष से 50 वर्ष तक की महिलाओं) न करने देने की परम्परा 800 साल पुरानी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments