सगडी(आजमगढ)-निर्धन एवम् आर्थिक रूप से कमजोर परिवारो को बीमारीयो के उपचार हेतु सगडी की जनता को “मुख्य मन्त्री विवेकाधीन कोष “से आर्थिक रूप से सहायता दिये जाने के सम्बन्ध मे सगडी विधायक बन्दना सिह द्वारा संस्तुति किये गये प्रस्तावो पर सम्यक विचारोपरानत सम्बन्धित व्यक्तियो /लाभार्थीयो को कुल 37 प्रकरणो मे 4990,000/रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई ।माननीय विधायक जी के प्रयासो से निर्धन /असहाय /परिवार लाभान्वित हुए है ।लाभार्थीयो मे कैसर,हृदय रोग, मष्तिष्क रोग जैसी गंभीर बीमारीयो से पीड़ित लोगो को आर्थिक सहायता मिली जिसके कारण वह स्वस्थ होकर अपने -अपने परिवार के साथ सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे है ।