सगडी(आजमगढ)-सगडी विधायक श्री मती वन्दना सिंह ने आज विद्यालयो मे पहुंच कर बच्चो,विद्यालयके शिक्षको तथा बच्चो के अभिभावको के साथ साथ स्वतन्त्रता दिवस मनाया ।नालंदा हरिजन प्राथमिक विद्यालय अमुवारी नारायणन पुर मे स्वतन्त्रता दिवस पर भाषण देते हुए उन्होंने कहा कि छात्र और छात्राओ का कोई धर्म नही होता है । उनका एकमात्र धर्म अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अच्छा नागरिक बनना और देश के विकास मे अपने अनुसार योगदान करना होना चाहिए ।वहा मिष्ठान कार्यक्रम के पश्चात मदरसा अरबिया अनवारूल उलूम जियनपुर मे भी उन्होंने अपने भाषण में यही बात कही और यह भी कहा कि देश धर्म और जाति सबसे पहले है।छात्र -छात्राए इन सबसे उपर उनका मजहब सिर्फ पढना,और पढकर अच्छा इंसान बन कर अपने परिवार और देश की सेवा करना चाहिए।एसआरएस इन्टर कालेज कादीपुर,रौनापार मे मेधावी छात्र-छात्राओ को मेडल प्रदान किया । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने सभी छात्र-छात्राओ के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
—-रवि प्रताप सिंह, न्यूज एडिटर, news51.in