नयी दिल्ली-आज संसद के उपरी सदन यानि राज्य सभा मे सरकार और विपक्ष के बीच आम सहमति नही बन पाने के कारण सरकार ने तीन तलाक बिल पेश नही किया ।अब यह अगले सत्र के लिए टल गई ।आज सुबह से ही काग्रेस, राजद और कम्युनिस्ट पार्टी के साथ अन्य विपक्ष राफेल सौदे की बढी कीमत की जांच के लिए जेपीसी से कराये जाने की मांग की ।और इसके लिए संसद परिसर के अंदर प्रदर्शन किया ।जिसमे सोनिया गांधी भी शामिल हुई ।