उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कल सहारनपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं और संगठन के महत्व को बताया और अधिकारियों कोभी स्पष्ट संदेश दिया ।उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता और नेता पहले अपने स्तर पर अधिकारियों के समक्ष अपनी बात को मजबूती से रखें और जनता की समस्याओं और शिकायतों का निस्तारण करवायें अगर अधिकारी उनकी बात को गम्भीरता से न ले तो विधायक /सांसद को माध्यम बनाएं,साथ ही उन्होंने अधिकारियों को भी चेताया कि जन-प्रतिनिधियों से सलाह, सहयोग के साथ ही विकास करायें और योजनाओं को समय से पूरा करायें। सहारनपुर पुलिस लाईन पहुंचते ही पहले उन्होंने पार्टी संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष से लेकर जिला महानगर स्तर तक के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। और उन सभी का सुझाव और समस्याओं को जाना साथ ही तत्काल अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश देकर निस्तारण कराया जिससे संगठन के लोग काफी खुश हैं। दर असल योगी आदित्य नाथ शुरू से ही संगठन और कार्यकर्ताओं के महत्व को बखूबी समझते हैं उन्हें अच्छी तरह मालूम है कि किसी भी संस्था अथवा पार्टी की असली जान संगठन और कार्यकर्ता ही होते हैं।
संगठन और कार्यकर्ता पार्टी की रीढ, अधिकारियों के समक्ष अपनी बात को मजबूती से रखें, अधिकारियों को भी चेताया जनप्रतिधियों की बात का करें सम्मान -मुख्य मंत्री योगी
RELATED ARTICLES