Tuesday, January 14, 2025
होमराजनीतिशिवपाल यादव ने "समाजवादी सेक्युलर मोर्चा " का गठन किया

शिवपाल यादव ने “समाजवादी सेक्युलर मोर्चा ” का गठन किया

लखनऊ – अपनी उपेक्षा से दुखी होकर मुलायम सिंह यादव से फोन पर बात करने के बाद मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई और समाज वादी पार्टी मे एक समय नम्बर दो की हैसियत से रहने वाले कद्दावर नेता मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ मे “समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा ” के गठन की घोषणा की । उन्होंने बताया कि पिछले दो साल से मुझे और नेता जी को उपेक्षित किया गया ।सपा की किसी भी बैठक मे मुझे नही बुलाया गया और न ही मुझसे कभी भी अखिलेश यादव ने राय मशविरा किया ।मै पार्टी तोड़ना नही चाहता था ।मेरी पार्टी मे वे सभी नेता और कार्यकर्ता है जो वर्तमान समय मे सपा मे उपेक्षित है और पार्टी के अन्दर घुटन महसूस कर रहे है । उन्होंने कहा कि वह ऐसे सभी छोटे दलो को एक साथ लाने की कोशिश करूंगा जो सेक्यूलर विचारधारा वाले है ।तथा नेता जी का आशीर्वाद मुझे प्राप्त है।उधर शिवपाल यादव की घोषणा के बाद सपा मे खलबली मच गई है पता चला है कि अखिलेश यादव मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करने के बाद पार्टी की बैठक बुलाकर शिवपाल के जाने से होने वाले नुकसान पर चर्चा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते है ।

—-रवि प्रताप सिंह, न्यूज एडिटर, news51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments