आज शिया बोर्ड के अध्यक्ष श्री वसीम रिजवी को जान से मारने की धमकी दी गई है यह धमकी पाकिस्तान से ईमेल के जरिए भेजी गई है बताया जाता है कि वसीम रिजवी ने पूर्व मे चांद तारे वाले झण्डे पर कोई बयान दिया था सम्भवतः इसी कारण यह ईमेल भेजा गया है बताया जाता है कि यह ईमेल जमाते इस्लामी नामक आतंकवादी संगठन ने भेजा है ।