आजमगढ -पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर सरकार ने राजकीय शोक एक सप्ताह तक रखने का निर्देश जारी किया है । उसके बाद भी शिबली कालेज खोल कर एडमिशन स्लिप काटा जा रहा था ।जानकारी होने पर अभिभावक संघ दोषी के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है संघ ने इसे संविधान का उल्लंघन बताया है जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिया गया ।प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अभिनव श्रीवास्तव ने इसे संविधान का उल्लंघन बताया ।महासंघ ने कहा कि यदि दोषीयो के विरूद्ध कार्यवाही नही की गई तो हम आन्दोलन को बाध्य होगे ।इस अवसर पर शिवम तिवारी, मृगाक सिन्हा, विवेक श्रीवास्तव, पियूष राय, कृष्णा मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे ।