फूलपुर ,दीदार गंज(आजमगढ)-दीदार गंज थाना क्षेत्र के आम गांव निवासी हरी लाल राजभर की 71 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी का शव पिकअप से लेकर परिजन और गाँव के कुछ लोग जा रहे थे दीदार गंज अम्बारी मुख्य मार्ग पर पलथी गांव के समीप पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे मौके पर ही एक व्यक्ति की तथा अस्पताल जाते समय तीन अन्य की मौत हो गई ।बाईस अन्य जख्मी है।पिकअप दाह संस्कार के लिए दुर्वासा धाम जा रहे थे।